Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Rail Passengers Please Attention : पंजाब से चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, इन 5 राज्यों के यात्रियों की बल्ले-बल्ले

Rail Passengers Please Attention : पंजाब से चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, इन 5 राज्यों के यात्रियों की बल्ले-बल्ले

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) ने पंजाब (Punjab) और त्रिपुरा (Tripura) के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संचालन का फैसला लिया है। यह स्पेशल ट्रेन फिरोजपुर से अगरतला (Agartala) के बीच 30 अगस्त से शुरू होगी। इस ट्रेन के जरिये यात्री पंजाब से उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, आसाम और त्रिपुरा आदि राज्यों के लिए यात्रा कर सकेंगे।

पढ़ें :- यूपी ,पंजाब और केरल में उपचुनाव की तारीख बदली, अब 13 की जगह 20 नवंबर को होगी वोटिंग

उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण (Chief Public Relations Officer Lt. Shashi Kiran) ने बताया कि गाड़ी संख्या 04494, फिरोजपुर-अगरतला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (Firozpur-Agartala Weekly Special Train) 30 अगस्त से फिरोजपुर से प्रत्येक सोमवार से 13.25 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 23.00 बजे अगरतला पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 04493, अगरतला-फिरोजपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (Agartala-Firozpur Weekly Special Train) 02 सितंबर से अगरतला से प्रत्येक गुरूवार को 15.00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 22.40 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी।

इस ट्रेन के मार्ग में फरीदकोट, कोट कपुरा जं., बठिण्डा जं., कालांवाली, सिरसा, मंडी आदमपुर, हिसार जं., भिवानी जं., रोहतक जं., शकूरबस्ती, नई दिल्ली, कानपुर सेट्रल, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., पाटलीपुत्र, बरौनी जं., कटिहार जं., न्यूजलपाईगुडी जं., न्यू बोंगईगॉव जं., गुवाहाटी, जगी रोड, होजे, लुमडिंग जं., न्यू हफलोंग, बदरपुर जं., न्यू करीमगंज, पथार्कंदी, धर्मनगर एवं अम्बासा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

पढ़ें :- पंजाब में भाजपा को लगा जोरदार झटका, पंचायत चुनाव से पहले प्रदेश अध्यक्ष जाखड़ ने दिया इस्तीफा!
Advertisement