Rahul Dravid can become the coach of Rajasthan Royals: इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) एक फिर आईपीएल में नजर आने वाले हैं, जहां वह अपनी पुरानी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कोच का पद संभाल सकते हैं। द्रविड़ ने बतौर कप्तान लंबे वक्त तक राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े रहे थे।
पढ़ें :- IPL 2025: आरसीबी और केकेआर के नए कप्तानों का नाम आया सामने! विराट कोहली और रिंकू सिंह रेस से बाहर
दरअसल, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ ही इंडियन क्रिकेट टीम के हेड कोच रूप में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल भी समाप्त हो गया था, अब उनकी जगह पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया है। जिसके बाद गंभीर को केकेआर के मेंटोर पद को छोड़ना पड़ा है। माना जा रहा था कि गंभीर के हेड कोच बनने के बाद द्रविड़ केकेआर के कोच बन सकते हैं।
हालांकि, अब खबर आ रही है कि आईपीएल में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बतौर कोच (Coach) या फिर मेंटोर (Mentor) वापसी हो सकती है। राजस्थान की टीम के साथ उनकी बातचीज चल रही है और जल्दी ही इसे लेकर घोषणा की जा सकती है।
बता दें कि बतौर कप्तान राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स को 2013 के चैंपियंस लीग टी20 फाइनल में पहुंचाया था। उनकी कप्तानी में खेलते हुए राजस्थान की टीम प्लेऑफ भी खेला। साल 2014 और 2015 में राजस्थान के साथ वो बतौर मेंटर काम कर चुके हैं।