Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जेल में बंद कुख्‍यात चंदन सिंह ने गोरखपुर के प्रापर्टी डीलर से मांगी दस लाख रुपये की रंगदारी, दर्ज हुआ केस

जेल में बंद कुख्‍यात चंदन सिंह ने गोरखपुर के प्रापर्टी डीलर से मांगी दस लाख रुपये की रंगदारी, दर्ज हुआ केस

By प्रिन्स राज 
Updated Date

गोरखपुर। प्रॉपर्टी डीलर से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पिपराइच पुलिस ने कुख्यात बदमाश चंदन सिंह पर केस दर्ज किया है। पुलिस का मानना है कि किसी ने चंदन सिंह के नाम पर यह रंगदारी मांगी है। जिस नम्बर से रंगदारी की कॉल आई थी वह फोन नंबर भी बंद है। पुलिस सीडीआर से नंबर की जांच कर रही है। पिपराइच क्षेत्र के जंगल छत्रधारी टोला शाहपुर निवासी सिकंदर गुप्ता के पास सोमवार को रंगदारी की चार कॉल आईं थीं।

पढ़ें :- नौतनवा नगर पालिका कार्यालय में मनाया गया संविधान दिवस,डॉ.भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि

रंगदारी मांगने वाले ने खुद को चंदन सिंह बताकर दस लाख रुपये की मांग की और रुपये लेकर मंगलवार को सहनजवा में बुलाया था। सिकंदर गुप्ता ने पुलिस में शिकायत की। इसके बाद उन्हें एहतियातन सुरक्षा दी गई और मामले की जांच शुरू हो गई। मंगलवार को पिपराइच थाने पर पहुंचे एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने सिकंदर से जानकारी ली। इंस्पेक्टर मधुपनाथ मिश्र ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। जिस नम्बर से फोन आया था वह मोबाइल बंद है। मोबाइल नम्बर का सीडीआर निकाला जा रहा है। रंगदारी मांगने वाले की आवाज की पहचान की जा रही है।

पूर्व विधायक के साथ रहता है सिकंदर
सिकंदर पूर्व विधायक व बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान के चाचा चंद्रेश पासवान के साथ रहता है। वह उनके जमीन के कारोबार सहित अन्य कामों की देखरेख करता है। साथ ही जमीन का ब्रोकर भी है। सिंकदर के अनुसार सोमवार की सुबह 9 बजे पहली बार उसके मोबाइल पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने पहले कहा कि तुम चंदन को जानते हो? सिकंदर ने जब कहा कि नहीं जानते हैं तो कॉल करने वाले ने कहा कि बहुत जल्द जान जाओगे। इसके बाद फिर दोपहर में दो बार उसका फोन आया। अंत में जब शाम को 4 बजे फोन आया तो रंगदारी मांगने वाले ने कहा कि मंगलवार की सुबह तक तुम 10 लाख सहजनवा में लाकर दे दो नहीं तो अंजाम भुगतना पड़ेगा।

Advertisement