Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. अब CISF संभालेगी संसद सुरक्षा की जिम्मेदारी, सुरक्षा में हुई चूक के बाद लिया गया फैसला

अब CISF संभालेगी संसद सुरक्षा की जिम्मेदारी, सुरक्षा में हुई चूक के बाद लिया गया फैसला

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले में अब केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है। संसद की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के पास होगी। इससे पहले संसद सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस के पास थी। गृह मंत्रालय की तरफ से साफ कर दिया गया है कि, संसद भवन परिसर की व्यापक सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ संभालने वाली है।

पढ़ें :- नीतीश सरकार तो बस उनकी हत्या हो जाने के बाद सदन में श्रद्धांजलि सभा का कर रही है इंतजार: सांसद पप्पू यादव

बात दें कि, जांच कमेटी की सिफारिश के बाद ये फैसला लिया गया है। सीआईएसएफ सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने से पहले संसद भवन परिसर का सर्वे भी करेगी। गृह मंत्रालय ने सीआईएसएफ से संसद भवन परिसर का सर्वे करने के लिए कहा है।

विपक्षी दल लगातार साध रही निशाना
बता दें कि, संसद की सुरक्षा में हुई सेंधमारी के बाद सियासी सरगर्मी भी बढ़ी हुई है। विपक्ष की तरफ से इसको लेकर सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। विपक्ष के नेता लगातार पूछ रहे हैं कि सुरक्षा में सेंध कैसे हुई? वहीं, इसको लेकर संसद में भी हंगामा हुआ। इसी क्रम में संसद से 143 सांसदों का निलंबन भी हुआ है।

 

पढ़ें :- योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में शत्रु संपत्तियों पर बनेंगे चारा उत्पादन केंद्र
Advertisement