Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. अब डीजल गाड़ियां हो सकती हैं महंगी, 10 फीसदी अतिरिक्त GST लगाने की तैयारी

अब डीजल गाड़ियां हो सकती हैं महंगी, 10 फीसदी अतिरिक्त GST लगाने की तैयारी

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। डीजल गाड़ियों को लेकर सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। सरकार के इस कदम से डीजल गाड़ियों की कीमत में भी बढ़ोत्तरी होना तय माना जा रहा है। दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने डीजल गाड़ियों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त जीएसटी लगाने के लिए वित्त मंत्रालय को एक प्रस्ताव सौंपने की तैयारी की है। अगर ऐसा होता है तो इसका असर कंपनियों पर जरूर पड़ेगा।

पढ़ें :- कांग्रेस की तेलंगाना सरकार ने अडानी समूह के 100 करोड़ लौटाए, सीएम ने दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तरफ से बताया गया है कि देश में डीजल इंजन वाले वाहनों पर 10 फीसदी जीएसटी की बढ़ोत्तरी की जाएगी। अगर डीजल गाड़ियों पर 10 प्रतिशत अधिक चार्ज लगता है तो गाड़ियों की कीमत में इजाफा होगा और इसका असर कंपनी और ग्राहकों पर पड़ेगा। दरअसल, पहले से ही गाड़ियों पर 28 प्रतिशत जीएसटी सरकार लेती है। इसमें सभी तरह के व्हीकल जैसे पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, इलेक्ट्रिक हाइब्रिड शामिल हैं। इतना ही नहीं, नया कमर्शियल व्हीकल, थ्री-व्हीलर या फिर कोई टू-व्हीलर खरीदने पर भी 28% GST चुकानी पड़ती है।

Advertisement