Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अब तो नहाने लायक भी नहीं बचा यूपी के इस शहर में गंगा का पानी, CPCB ने जारी की चौंकाने वाली रिपोर्ट

अब तो नहाने लायक भी नहीं बचा यूपी के इस शहर में गंगा का पानी, CPCB ने जारी की चौंकाने वाली रिपोर्ट

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूं तो मां गंगा को पतित पावनी कहा जाता है, लेकिन यूपी के कानपुर और आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण इतना है कि कानपुर में गंगा जल पीने को तो छोड़ ही दीजिए। अब तो नहाने योग्य भी नहीं बचा है। कई जगह तो गंगा जल (Ganga Jal) इतना प्रदूषित हो चुका है कि उसे फिल्टर करके भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। यह सभी बातें सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) की रिपोर्ट में सामने आई है। कानपुर में गंगा इतनी प्रदूषित हो चुकी है कि गंगाजल नहाने योग्य तक नहीं बचा है।

पढ़ें :- यूपी उपचुनाव में कांग्रेस इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों का करेगी समर्थन, इस चुनाव में BJP को देनी है कड़ी शिकस्त : अविनाश पांडे

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) तरफ से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि कानपुर समेत आसपास के जिलों में गंगा जल (Ganga Jal)  की सैंपलिंग कराई गई थी, जिसमें गंगा जल (Ganga Jal)  के कई टेस्ट कराए गए थे जिसमें इसमें मौजूद पॉल्यूशन और गंदगी के बारे में पता चल सके। वहीं रिपोर्ट में कई बेहद हैरान करने वाले तत्व सामने आए हैं। कानपुर के बिठूर से फतेहपुर के बीच गंगा का जल बेहद प्रदूषित मिला है।

कानपुर में सबसे ज्यादा प्रदूषित होती है गंगा

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने गंगा जल (Ganga Jal)  की जो सैंपलिंग कराई थी। उसकी रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट के अनुसार, गंगा के पानी का पीएच लगातार तेजी से बढ़ रहा है। कई जगह पीएच वैल्यू 8 के पार हो गई है जो पानी के खारा होने के संकेत दे रही है। ऐसे में जल में रहने वाले जीव जंतुओं पर भी खतरा मंडरा रहा है क्योंकि इसका असर सबसे पहले जीव जंतुओं पर ही पड़ता है।

नहाने लायक नहीं रही गंगा

पढ़ें :- पुलिसिया उत्पीड़न से प्रदेश का हर गरीब परेशान हो चुका है...मुरादाबाद की घटना पर कांग्रेस ने योगी सरकार को घेरा

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के जल गुणवत्ता प्रबंधन के डायरेक्टर व विभाग प्रमुख अजीत विद्यार्थी (Ajit Vidyarthi, Director and Head of Department of Water Quality Management) ने बताया कि कानपुर समेत आसपास के जनपदों में गंगा के जल का सैंपलिंग कराई गई थी। ताकि इसमें देखा जा सके की गंगा का जल कैसा (Ganga Jal) है? 10 जुलाई 24 जुलाई और 22 अगस्त को गंगाजल (Ganga Jal)  के सैंपल लिए गए थे जिनकी रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें यह तत्व सामने आया है की गंगा का पानी पीने लायक तो बिल्कुल नहीं है। बल्कि यह पानी अब नहाने योग्य भी नहीं बचा है यह बेहद प्रदूषित हो चुका है।

राम तेरी गंगा मैली हो गई पापियों के पाप धोते-धोते : यूपी कांग्रेस

यूपी कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि सेंट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के रिपोर्ट के मुताबिक़ कानपुर की गंगा का पानी पीना तो दूर नहाने योग्य भी नहीं बचा है। क़ई जगह तो ये पानी इतना खराब हो गया है कि फिल्टर करके भी इसे ठीक नहीं किया जा सकता। सोचिये! जिस पानी का PH लेवल 8 को भी पार कर रहा हो, वह कितना शुद्ध होगा? जबकि मज़े की बात यह है कि इस शहर में गंगा सफाई पर अभी तक लगभग 1800 करोड़ से अधिक रुपये खर्च हुए हैं। तो आख़िर कहां गए ये रुपये? क्योंकि गंगा तो साफ़ हुई ही नहीं। पापनाशिनी गंगा को साफ़ करने में भी ये सारे पापी पाप करने में नहीं चूके। गौ और गंगा पर राजनीति करने वाले इन निकम्मों ने इन माओं को भी नहीं बख्शा।

 

पढ़ें :- 'जल जीवन मिशन' के ट्रायल में भरभरा कर गिरी भ्रष्टाचार से बनी पानी की टंकी

 

Advertisement