दिल्ली। अब धरती पर पढ़े लिखे पालक के साग पैदा होंगे। आपको ये सुनकर आश्चर्य जरुर हो रहा होगा पर यही सच है। लेकिन आपको बता दें कि आप इससे ए, बी, सी, डी या टू से टेन तक का टेबल नहीं सुन पाएंगे। ये इतने ही पढ़े होंगे की ये आपको मेल भेज पाएंगे। ऐसा चमत्कार किया है मैचाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी के वैज्ञानिकों ने। आपको लगेगा की हम मजाक कर रहे है लेकिन ये सच है कि वैज्ञानिको ने एक ऐसा पालक का साग बनाया है जो हमें मेल भेजेगा।
पढ़ें :- Video- ये पाकिस्तानी लड़की नहीं गई स्कूल, फिर भी बोलती है 6 फर्राटेदार भाषाएं, शुमायला ने साबित किया प्रतिभा नहीं होती संसाधन की मोहताज
पालक के पत्ते को सेंसर में तब्दील कर दिया गया है। ये खास किस्म के पालक विस्फोटक पदार्थो को सुंघने में सक्षम है। ये पालक धरती के अन्दर किसी प्रकार की विस्फोटक की खबर पाते ही बिना तार के संदेश भेज देंगे। ऐसा इसलिए हो पायेगा क्योंकि जड़ो के पानी में या मिट्टी में मौजूद निट्रोमैटीक्स को भापकर मेल भेजेगा। निट्रोमैटीक्स एक प्रकार का केमिकल कंपाउंड है जो विस्फोटक पदार्थो में मौजूद होता है।