Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अब योगी के मंत्री संजय निषाद ने तरेरी आंख, बोले-बीजेपी नहीं चेती तो भुगतेगी,आशीष पटेल का किया समर्थन

अब योगी के मंत्री संजय निषाद ने तरेरी आंख, बोले-बीजेपी नहीं चेती तो भुगतेगी,आशीष पटेल का किया समर्थन

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में भाजपा (BJP) का अपने सहयोगी दलों के साथ रिश्ता लगता है ठीक नहीं चल रहा है। योगी सरकार (Yogi Government) में कैबिनेट मंत्री और अपना दल एस के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल (Ashish Patel) सरकार को लगातार चुनौती दे रहे हैं। अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर सूचना विभाग और यूपी पुलिस की विंग एसटीएफ पर हमले कर रहे हैं। इसी बीच एक और सहयोगी दल निषाद पार्टी (Nishad Party) के प्रमुख और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने आशीष पटेल (Ashish Patel) का खुला समर्थन कर दिया है। संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने शुक्रवार को यहां तक कह दिया कि बीजेपी नहीं चेती तो भुगतेगी।

पढ़ें :- UP IAS Transfer : योगी सरकार ने 46 आईएएस अफसरों का किया तबादला, नौकरशाही में बड़ा उलटफेर,संजय प्रसाद की गृह विभाग में वापसी

भाजपा नहीं चेती तो 2027 के चुनाव में खामियाजा भुगतना होगा, भाजपा न हमें सीट दे रही है और न ही सिंबल

आशीष पटेल (Ashish Patel) का समर्थन करते हुए संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने कहा कि कुछ अधिकारी छवि खराब करने के लिए मंत्री को परेशान कर रहे हैं। भाजपा (BJP)  न हमें सीट दे रही है और न ही सिंबल। यही कारण रहा कि उसे लोकसभा चुनाव में हार मिली। उन्होंने कहा कि भाजपा नहीं चेती तो 2027 के चुनाव में खामियाजा भुगतना होगा। वह शुक्रवार को आजमगढ़ में कोटवां सर्किट हाउस में मीडिया से बात कर रहे थे।

‘संत कबीरनगर जनपद में प्रवीण निषाद की हार में भी भाजपाइयों का हाथ रहा’

मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद (Cabinet Minister of Fisheries Department Dr. Sanjay Nishad) ने कहा कि संत कबीरनगर जनपद में प्रवीण निषाद की हार में भी भाजपाइयों का हाथ रहा है। दावा किया कि निषाद पार्टी (Nishad Party) जिसके साथ रहती है, मजबूती के साथ खड़ी रहती है। जब समाजवादी पार्टी ने दरवाजा बंद कर दिया तब हम भाजपा के साथ आए, लेकिन भाजपा (BJP) में सब कुछ सही नहीं चल रहा है। डॉ. संजय पार्टी (Dr. Sanjay Nishad) के तत्वावधान में निकाली गई ‘संवैधानिक अधिकार रथयात्रा’ में शामिल होने के लिए यहां आए थे।

पढ़ें :- यूपी को समृद्धि और विकास के रास्ते ले जाने के डबल इंजन सरकार के प्रयासों में 2025 में और आएगी  तेजी : सीएम  योगी

अधिकारी सरकार की छवि खराब कर  और विपक्ष को लाभ पहुंचाने का कर रहे हैं काम

हालांकि उन्होंने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी अच्छे हैं। हमारे मार्गदर्शक हैं, लेकिन कुछ अधिकारी ऐसे हैं जो लगातार ऐसा काम कर रहे हैं जिससे वोटर नाराज हो जाएं, जनता नाराज हो जाए। ये अधिकारी सरकार की छवि खराब कर रहे हैं और विपक्ष को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कुछ ऐसे राजनीतिक दल हैं तो जातीय और धार्मिक संघर्ष कराके ही जिंदा रह सकते हैं।

Advertisement