WhatsApp 3D Avatar Feature: दुनियाभर में प्रसिद्ध मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए कई तरह के अपडेट लेकर आता रहता है। इसी क्रम में WhatsApp अब अपने यूजर्स के लिए 3D अवतार फीचर को लेकर आया है। अब WhatsApp यूजर्स के लिए काफी मजेदार है।
पढ़ें :- आठ हजार रुपए से भी सस्ता मोबाइल खरीदने की सोच रहे हैं, तो Tecno ने लॉन्च किया शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन
WhatsApp 3D Avatar Profile Feature
व्हाट्सएप के नए 3D अवतार फीचर की मदद से यूजर्स अपनी व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो (WhatsApp DP) को नया रूप दे सकेंगे। इसमें यूजर्स को सिर्फ प्रोफाइल फोटो बदलने का मौका नहीं बल्कि चैट स्टिकर की सुविधा भी मिलती है।
मेटा के दूसरे प्लेटफॉर्म पर पहले से उपलब्ध
मेटा फैमिली के दूसरे प्लेटफॉर्म जैसे- इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अवतार फीचर पहले से उपलब्ध है। वहीं, अब इसे WhatsApp पर भी रोलआउट कर दिया गया है।
WhatsApp 3D Avatar कैसे करेगा काम
व्हाट्सएप पर आप दो तरीकों से अपने अवतार को क्रिएट कर सकते हैं। इनमें आपको कई तरह के हेयर स्टाइल, आउटफिट और फेसियल फीचर का ऑप्शन मिलता है। आप अपने आवतार को कई अलग-अलग इमोशन और एक्शन को दिखाते हुए भी स्टिकर तैयार कर सकते हैं।