नई दिल्ली। चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसको देखते हुए हुए भारत में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही कोरोना संक्रमण को लेकर बैठक भी शुरू हो गई है। इसको देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को चिट्ठी लिखी थी। इसमें उन्होंने कहा था कि कोविड को लेकर एहतियात बरता जाए या फिर यात्रा को समाप्त कर दिया जाए।
पढ़ें :- Moody's Report : भारत की राजकोषीय स्थिति 2025 में देश की साख क्षमता को करेगी प्रभावित, मूडीज ने किया दावा
जुलाई, सितंबर और नवंबर में गुजरात एवं ओडिशा में ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट BF.7 के 4 मामले सामने आए। स्वास्थ्य मंत्री ने कल @RahulGandhi को एक पत्र लिखा। पीएम आज स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। #BharatJodoYatra एक दिन बाद दिल्ली में प्रवेश करेगी। अब आप क्रोनोलॉजी समझिए…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) December 22, 2022
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की चिट्ठी पर कांग्रेस नेताओं ने हमला बोलना शुरू कर दिया था। इसको लेकर आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, जुलाई, सितंबर और नवंबर में गुजरात एवं ओडिशा में ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट BF.7 के 4 मामले सामने आए। स्वास्थ्य मंत्री ने कल राहुल गांधी को एक पत्र लिखा। पीएम आज स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। #BharatJodoYatra एक दिन बाद दिल्ली में प्रवेश करेगी। अब आप क्रोनोलॉजी समझिए…।
पढ़ें :- Mayawati Birthday Gift : सरकारी खजाने से हाथियों की मूर्ति लगवाने के 16 साल पुराने केस में कोर्ट से 'सुप्रीम राहत'
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी आज 3 बजे राज्यों के साथ कोरोना को लेकर समीक्षा बैठ करने वाले हैं। अनुमान है कि इस बैठक के बाद कुछ फैसले लिए जा सकते हैं। हालांकि लॉकडाउन की कोई संभावना नहीं है।