Extra Charge on Mobile Recharge: मौजूदा समय में ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा ने लोगों के लिए कैश कैरी करने की टेंशन को खत्म तो किया ही है साथ ही बिल पेमेंट, रेंट, गैस बुकिंग, फ्लाइट, इंश्योरेंस, मोबाइल रिचार्ज जैसी चीजों को काफी आसान बना दिया है। हालांकि, अब भारत में पेटीएम (Paytm), गूगल पे (GPay), फोनपे (PhonePe) जैसे प्रमुख यूपीआई ऐप्स से मोबाइल रिचार्ज करना फ्री नहीं होगा। यानी अब आपको मोबाइल रिचार्ज करते वक्त एक्सट्रा चार्ज देना पड़ेगा।
पढ़ें :- Alert : Fake UPI App से हो रही है धोखाधड़ी, ऐसे करें असली-नकली की पहचान
दरअसल, ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अगर आप पेटीएम, गूगल पे और फोनपे से मोबाइल रिचार्ज करवाते हैं तो आपको अब प्लेटफार्म फीस देनी होगी। इसमें मोबाइल रिचार्ज अमाउंट के अलावा कुछ और रुपए भी भुगतान करने होंगे। यूपीआई ऐप की सर्विस के बदले कंपनियां आपसे फीस ले रही हैं। गूगल पे 749 रुपये के प्लान पर 3 रुपये कन्वीनियंस फीस चार्ज कर रहा है। कंपनियां पेमेंट के हिसाब से 1 से लेकर 6 रुपए तक चार्ज कर रही हैं।
Google Pay is now charging convenience fees for recharges
For recharge amounts of ₹1 to 100: no convenience fee
₹101 to 200: ₹1 convenience fee
₹201 to 300: ₹2
₹301 and above: ₹3#GooglePay pic.twitter.com/Mniubvnc9A— Mukul Sharma (@stufflistings) November 23, 2023
पढ़ें :- Paytm को तगड़ा झटका, RBI का पेटीएम पर बड़ा एक्शन, नए कस्टमर जोड़ने पर प्रतिबंध
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने प्लेटफार्म फीस का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। फिलहाल गूगल पे और पेटीएम केवल मोबाइल रिचार्ज पर प्लेटफॉर्म फी चार्ज कर रहे हैं। दूसरी तरह के बिल पेमेंट फिलहाल फ्री रहेंगे। आने वाले समय में अन्य पेमेंट के लिए भी कुछ एडिशनल चार्ज देने पड़ सकते हैं।