NPCIL to recruitment: नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका सामने आया है। नोकरी के लिए आवेदन समय अनुसार कर दें। न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, NPCIL ने पैरामेडिकल और अन्य पदों के लिए भर्ती निकाली है। पदों पर आवेदन ऑनलाइन ही होंगे।
पढ़ें :- एसएसजेडी इंटर कॉलेज में बाल सृजनात्मक मेला : स्वामी आनंद नारायण महाराज बोले-मेधावी छात्र ही समाज,धर्म और राष्ट्र की कर सकते हैं सेवा
आपको बता दें, आवेदन के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाना होगा। आवेदन की आखिरी तारीख 6 जनवरी 2023 है।
उम्मीदवार 6 जनवारी 2023 को शाम 4 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को पदों से संबंधित जानकारी लेनी होगी।
इन पदों पर निकली है भर्ती
- नर्स – ए: 4 पद स्टाइपेंडरी ट्रेनी/साइंटिफिक
- असिस्टेंट: 28 पद फार्मासिस्ट-बी: 1 पद
- ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट (तकनीशियन-बी): 1 पद
- स्टाइपेंडरी ट्रेनी/तकनीशियन (एसटी/टीएन) कैट- II): 32 पद
- असिस्टेंट ग्रेड-1 (एचआर): 8 पद सहायक ग्रेड -1 (एफ एंड ए): 3 पद
- सहायक ग्रेड -1 (सी एंड एमएम): 7 पद
- स्टेनो ग्रेड-1: 5 पद
ऐसे होगा चयन
पदों पर आवेदन के बाद उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। पदों के लिए आवेदन के बाद उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा होगी उसके बाद कौशल परीक्षण होगा। लिखित परीक्षा ओएमआर आधारित या कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) होगी। प्रारंभिक परीक्षा 1 घंटे की अवधि के लिए होगी और उन्नत परीक्षा 2 घंटे की अवधि के लिए होगी।
उम्मीदवार का अंतिम चयन व्यक्तिगत साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर होगा। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एनपीसीआईएल की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।
पढ़ें :- Cochin Shipyard Recruitment: कोचीन शिपयार्ड ने इन पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई
ये है योग्यता
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास जारी हुए नोटिस में बताई गई योग्यता होनी चाहिए। पात्रता से संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवारों जारी हुआ नोटिस देखना होगा।
यहां देखें ऑफिशियल नोटिस
यहां देखें ऑफिशियल नोटिस- https://npcilcareers.co.in/NAPSD20220601/documents/advt.pdf