NTPC DGM Kumar Gaurav Shot Dead: झारखंड के हजारीबाग में एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर एनटीपीसी कोयला परियोजना केरेडारी के डीजीएम कुमार गौरव पर अपराधियों ने फायरिंग की। जिसमें कुमार गौरव गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
पढ़ें :- 2001 Parliament Attack: पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने संसद हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
जानकारी के अनुसार, केरेडारी कार्यालय में कार्यरत एनटीपीसी के डीजीएम काम के लिए शनिवार सुबह हजारीबाग स्थित अपने घर से अपने कार्यालय जाने के लिए कंपनी के वाहन से रवाना हुए थे, तभी कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा के पास सुबह करीब साढ़े नौ बजे अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। कुमार गौरव को हमलावरों ने पीठ में गोली मार दी और उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां दुर्भाग्य से उनकी मौत हो गई।
बताया जाता है कि कुमार गौरव नालंदा बिहार के रहने वाले थे। एनटीपीसी पदाधिकारी की हत्या के बाद प्रशासन पर भी बड़ा सवाल है। दो साल पहले इसी जगह पर ऋत्विक कंपनी के जनरल मैनेजर (जीएम) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और अब इसी तरह की दूसरी घटना के बाद इलाके के एनटीपीसी अधिकारी काफी डरे हुए हैं और पूरे शहर में भय का माहौल है। लोग डरे हुए हैं और अपने घरों से बाहर निकलने, दफ्तर जाने में भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।