नई दिल्ली। नूंह हिंसा (Nuh Violence) पर हरियाणा सरकार एक सुर नहीं हो पा रही है। पहले गृहमंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) ने कहा था कि उन्हें इस हिंसा की जानकारी दोपहर तीन बजे मंदिर में फंसे एक व्यक्ति ने दी थी। इससे पहले से कोई इनपुट हमारे पास नहीं था। अब इसी मामले में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy CM Dushyant Chautala) ने बताया कि उन्हें दोपहर डेढ़ बजे जजपा के नेता ने मामले की जानकारी दी थी। अब सवाल उठता है कि इसमें सच कौन बोल रहा है?
पढ़ें :- भारत की वैश्विक नेतृत्व की दावेदारी को झटका! ह्यूमन राइट्स वॉच की रिपोर्ट में मोदी सरकार पर लगे गंभीर आरोप
चौटाला ने कहा कि नूंह में बृजमंडल यात्रा (Brij Mandal Yatra) के लिए आयोजकों ने 3200 लोगों की अनुमति ली थी और उसी के अनुसार पुलिसबल तैनात किया गया था, लेकिन मौके पर स्वीकृत लोगों से ज्यादा पहुंच गए। पुलिस व प्रशासन स्थिति को सही तरीके से भांप नहीं पाया। इसलिए हिंसा हुई। खुफिया विफलता के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसकी जांच चल रही है।
वहीं उनसे जब पूछा गया कि उन्हें घटना की जानकारी कब मिली थी? तो उन्होंने कहा कि उन्हें डेढ़ बजे घटना के बारे में पता चला। उसके बाद मैंने एडीजीपी (CID) से बात की और उनसे अनुरोध किया कि एसपी भिवानी नरेंद्र बिजाराणिया (SP Bhiwani Narendra Bijarania) को नूंह भेजा जाए। क्योंकि वह पहले वहां रह चुके हैं और स्थितियों को जानते हैं। जब उनसे पूछा गया कि राज्य के गृह मंत्री अनिल विज (State Home Minister Anil Vij) का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी तीन बजे मिली थी। इस पर चौटाला ने कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। उन्होंने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नूंह के एक जेजेपी (JJP) नेता ने दी थी। उन्होंने कहा कि अब स्थिति सामान्य है। इस घटना के जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नूंह में 11 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं बंद
हरियाणा सरकार (Government of Haryana) ने नूंह जिले (Nuh District) में साम्प्रदायिक तनाव (Communal Tension) को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद करने की अवधि को 11 अगस्त रात 12 बजे तक बढ़ा दिया है। नूंह जिले (Nuh District) में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं (Mobile Internet Services), सभी एसएमएस सेवाओं (केवल बल्क एसआरवीएमएस और बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और सभी डोंगल सेवाओं आदि को बंद करने का आदेश दिया गया है। केवल वॉयस कॉल चालू रहेंगी। इस संबंध में गृह विभाग के सचिव टीवीएसएन प्रसाद (Home Department Secretary TVSN Prasad) द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।