Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Nupur Sharma : नुपुर की हत्या करने भारत पहुंचे पाक घुसपैठिये को बीएसएफ ने पकड़ा, जांच एजेंसियां अलर्ट

Nupur Sharma : नुपुर की हत्या करने भारत पहुंचे पाक घुसपैठिये को बीएसएफ ने पकड़ा, जांच एजेंसियां अलर्ट

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय सीमा (International Border) पार कर भारत में घुसपैठ करने का प्रयास कर रहे एक पाकिस्तानी नागरिक (Pakistani Citizen)  को बीएसएफ (BSF) ने पकड़ा है। जिसके बाद एनआईए (NIA) समेत तमाम जांच एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह बीजेपी (BJP)की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) को मारने के लिए भारत (India) आया था। 24 वर्षीय रिजवान अशरफ पाकिस्तान (Rizwan Ashraf Pakistan) के पंजाब स्थित भाऊद्दीन जिले (Bhaudin District) का रहने वाला है।

पढ़ें :- Yogi cabinet expansion: योगी कैबिनेट का जल्द हा सकता है विस्तार, स्वास्थ्य, PWD समेत अन्य ​कई विभाग को मिल सकते हैं नए मंत्री!

नुपुर की हत्या करने की कबूली बात

बीएसएफ (BSF) की मुस्तैदी के चलते उसे हिंदूमलकोट सेक्टर में खखां चेक पोस्ट पर भारतीय सीमा (Indian Border) में घुसते वक्त पकड़ा गया है। खुफिया एजेंसियों (Intelligence Agencies) की पूछताछ में घुसपैठिए ने नुपुर शर्मा की हत्या करने की साजिश करने की बात कबूली है। श्रीगंगानगर के एसपी आनंद शर्मा (Sri Ganganagar SP Anand Sharma) ने बताया कि पूछताछ अभी भी जारी है। पूछताछ के दौरान रिजवान ने कबूल किया है कि नुपुर शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। नुपुर के बयान पर पाकिस्तान के मंडी भाऊद्दीन जिले (Bhaudin District) में मुल्ला और उलेमाओं की एक बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें नुपुर शर्मा (Nupur Sharma)  के बयान की निंदा की गई। उलेमाओं के बयानों से प्रभावित होेकर उसने नुपुर शर्मा की हत्या का प्लान बनाया और भारतीय सीमा तक पहुंच गया।

भारत में घुसने के लिए गूगल मैप का लिया सहारा

मंसूबे को पूरा करने के लिए अशरफ ने गूगल मैप का सहारा लिया। वह पहले अपने घर मंडी भाऊद्दीन से लाहौर के रास्ते भारत में घुसना चाहता था लेकिन लाहौर से घुसपैठ करने में कामयाब नहीं हो पाया। जिसके बाद यह साहिवाल होते हुए जिले की हिंदूमलकोट सीमा पर कर भारत में घुसना चाह रहा था। प्लान के मुताबिक पाक घुसपैठियां रिजवान भारत में प्रवेश कर श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) से अजमेर दरगाह जाने वाला था। अजमेर दरगाह पर चद्दर चढ़ाने के बाद नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) की हत्या करता।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने SBI को फटकार लगाई, साइबर धोखाधड़ी के शिकार कस्टमर को 94,000 रुपये भुगतान करने का दिया आदेश

जांच एजेंसियां अलर्ट
पाक नागरिक रिजवान ने मंडी भाऊद्दीन स्थित एक मदरसे से आठवीं क्लास तक की पढ़ाई की है। वह उर्दू के साथ-साथ पंजाबी और हिन्दी भाषा भी अच्छी तरह बोल लेता है। फिलहाल जांच एजेंसियां उसे अलग-अलग एंगल से पूछताछ करने में जुटी हुई है। यह भी जांच की जा रही है कि वह अकेला है या फिर साजिश में और भी संलिप्त हैं।

Advertisement