नई दिल्ली। पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर विवादों में घिरी नूपुर शर्मा के साथ कई भगवा संगठन मजबूती के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। नूपुर शर्मा पर बीजेपी के तरफ से की गई कार्रवाई को भी हिन्दू संगठन गलत ठहरा रहे हैं। अब यूपी के वाराणसी जिले में राष्ट्रीय हिन्दू दल के अध्यक्ष रोशन पांडेय ने नूपुर शर्मा पर हुई कार्रवाई के विरोध में बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक चुनौती दी है।
पढ़ें :- सूरत में कचरे में आग सेंक रही तीन मासूम बच्चियों की जहरीले धुएं से मौत
राष्ट्रीय हिन्दू दल के अध्यक्ष रोशन पांडेय ने कहा कि अगर बीजेपी में दम हो तो पीएफआई पर बैन लगा कर दिखाएं। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर इस्तीफा भेजा है। उसके साथ ही मैंने नड्डा को चुनौती दी है कि अगर बीजेपी में दम है तो पीएफआई जैसे संगठनों पर बैन लगाकर दिखाएं।
रोशन पांडेय ने आगे कहा कि हिंदूवादी नूपुर शर्मा को तो बैन करना बहुत आसान है, लेकिन जिनको बैन करने की आवश्यकता है, जो आये दिन आराजकता, आतंक फैला रहे हैं जैसे पीएफआई, आज तक आप उसको बैन नहीं कर पाए। मौलाना मदनी, असदुद्दीन ओवैसी, इमाम बुखारी, तौकीर रजा, मौलाना मुफ्ती नदीम जो देश में हिन्दुओं के खिलाफ जहर उगलता है, देश में कई दंगे उसके कारण भड़कते हैं, लेकिन उसके ऊपर आज तक आपने कोई कार्रवाई नहीं की। ओवैसी के ऊपर आपने कोई कार्रवाई नहीं की, बुखारी के ऊपर आपने कोई कार्रवाई नहीं की।
रोशन पांडेय ने कहा कि मैं भाजपा का सदस्य हूं। उन्होंने कहा कि जैसे वीएचपी और आरएसएस हैं, वैसे ही मेरा भी संगठन है। मैंने भाजपा से इस्तीफा दिया है। उन्होंने दावा किया कि मेरे साथ करीब 600 कार्यकर्ता इस्तीफा दिए हैं और लोग दे रहे हैं। हजारों लोग भाजपा छोड़ेंगे। नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के साथ ऐसे समय में पार्टी को खड़े होना चाहिए था, लेकिन उन्हें निकाल दिया गया। इसी विरोध में हम इस्तीफा दे रहे हैं।