सीतापुर। यूपी (UP) के सीतापुर (Sitapur) में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में महिला स्टॉफ का डांस करने का वीडियो वायरल (Viral Video) हो गया है। वीडियो में तेज आवाज के साथ डांस करते हुए तीन महिलाएं दिख रही हैं। सभी कर्मचारियों की पहचान की जा रही है।
पढ़ें :- UPPSC PCS Pre exam 2024 Date :लोकसेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा की नई तारीख घोषित, एक ही दिन होगा एग्जाम
ये मामला सीतापुर के परसेंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Parsendi Community Health Center) का है। लेबर रूम में स्टॉफ नर्स और अन्य महिला पैरामेडिकल स्टाफ (Paramedical Staff) ने हिंदी गानों पर जमकर ठुमके लगाते हुए नजर आ रही हैं। तेज आवाज में अस्पताल में डांस करते हुए नर्सों का ये वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में डांस कर रही तीनों महिला कर्मचारियों की पहचान की जा रही है। वहीं अस्पताल के अन्य स्टाफ भी बारी-बारी डांस कर रहे हैं। दूसरी तरफ अस्पताल आए मरीज तमाशबीन बने हुए हैं।
सीतापुर के सामुदायिक केंद्र में स्टॉफ नर्सों के जमकर लगाया ठुमके लगाया। इलाज के लिए पहुंचे मरीज तमाशाबीन नजर आए। बताया जा रहा है कि एक स्टॉफ नर्स के जन्मदिन और दूसरे की महिला की वैडिंग एनिवर्सरी में पार्टी आयोजित की गई थी। pic.twitter.com/C9PuEyJ7K0
— santosh singh (@SantoshGaharwar) December 3, 2022
पढ़ें :- Cyber Fraud : नंद गोपाल गुप्ता नंदी के अकाउंटेंट से 2 करोड़ 8 लाख रुपये की साइबर ठगी, मंत्री के बेटे का फोटो लगाकर किया ये मैसेज, जानें मामला
बताया जा रहा है कि एक महिला स्टाफ नर्स (Staff Nurse) की मैरिज एनिवर्सिरी (Marriage Anniversary) और एक दूसरे महिला स्टाफ का जन्मदिन था उसी में बड़ी पार्टी आयोजित की गई थी। ये वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।