Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Asian Content Award 2021 के लिए Nushrat Bharucha हुई Nominate, पोस्ट शेयर कर बोली एक्ट्रेस…

Asian Content Award 2021 के लिए Nushrat Bharucha हुई Nominate, पोस्ट शेयर कर बोली एक्ट्रेस…

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news: बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) ने ‘अजीब दास्तान’ (funny story) में राज मेहता (Raj Mehta) द्वारा निर्देशित ‘खिलौना’ शॉर्ट फिल्म में अपने अभिनय से बहुत प्रशंसा हासिल की। दरअसल, इस शॉर्ट फिल्म में नुसरत ने मीनल का किरदार निभाया। आपको बता दें, उस फिल्म के लिए उन्हें एशियाई कंटेंट अवार्ड (Asian Content Award) में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट (Nominate) किया गया है।

पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट

आपको बता दें, एशियन कंटेंट अवार्ड्स 2021 (Asian Content Award 2021) द्वारा मान्यता प्राप्त होना, उनकी उपलब्धियों में शामिल हो चुका है। एसीए एशियाई क्षेत्र (ACA Asian Region) में उत्कृष्ट कंटेंट और प्रतिभाशाली कलाकारों को मान्यता देकर अधिक ओरिजिनल प्रोडक्शन (Original production) और बेहतर क्रिएटिव को प्रोत्साहित करने के लिए बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Busan International Film Festival) की प्रतिबद्धता है।

Nushrat Bharucha ने जताई खुशी 

इस साल के विजेताओं की घोषणा जल्द की जाएगी। नुसरत ने यह खबर अपने सोशल मीडिया (Social media) पर शेयर की और लिखा, मैं बहुत खुश हूं की बुसान फिल्म फेस्टिवल ने अपने तीसरे एशिया कंटेंट अवार्ड (Asian Content Award 2021) के लिए नॉमिनेट (Nominate) किया है। मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं अपना नाम अलग अलग देश की टैलेंटेड अभिनेत्रियों के साथ देखते हुए।

अजीब दास्तान एक एंथोलॉजी (Anthology) फिल्म है जिसमे चार छोटी फिल्में है। नुसरत राज मेहता (Raj Mehta) की फिल्म ‘खिलौना’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) भी नजर आए।

Advertisement