Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Nussrat Jahan Birthday : नुसरत जहां का बेडरूम Video Viral, ‘कोजी’ बर्थडे देख उड़े फैंस के होश

Nussrat Jahan Birthday : नुसरत जहां का बेडरूम Video Viral, ‘कोजी’ बर्थडे देख उड़े फैंस के होश

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Nussrat Jahan Birthday : बोल्ड और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस व तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) का 8 जनवरी को अपना बर्थडे मना रही हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है कि सभी के होश उड़ गए हैं, नुसरत जहां ने अपने बर्थडे पर बिस्तर में ही मनाते नजर आ रही हैं।

पढ़ें :- Shocking video: पाकिस्तानी दादी ने सड़क पर दौड़ाई ऐसी कार, की देख लोग हुए हैरान
पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट

नुसरत जहां के इस वीडियो (Nussrat Jahan Video) में एक्ट्रेस ने आज यानी अपने बर्थडे पर पोस्ट किया है, वीडियो एक्ट्रेस के बेडरूम की है जिसमें वो अपने बिस्तर में लेटी हुई हैं, नुसरत ने बिस्तर में लेटकर इस वीडियो को शूट करवाया है जिसमें उनके सामने कोई केक लेकर आता है जिसके ऊपर एक मोमबत्ती भी है। नुसरत बिस्तर से उठती हैं, कैन्डल को ब्लो करती हैं और फिर वापस चादर के अंदर घुस जाती हैं।

बंगाली ब्यूटी ने मनाया ‘कोजी’ बर्थडे!

इस वीडियो को शेयर करके नुसरत ने साथ में कैप्शन में लिखा है- ‘माइ डे, माइ वे!’ नुसरत अपना जन्मदिन ‘कोजी’ तरीके से मनाना चाहती हैं और इसलिए वो कंबल के अंदर घुसकर, इस अंदाज में अपना खास दिन सेलिब्रेट कर रही हैं। नुसरत के वीडियो को कई सारे लाइक्स मिल चुके हैं और सभी लोग उन्हें बर्थडे पर विश भी कर रहे हैं।

नुसरत जहां का इस वीडियो में क्यूट और फनी अंदाज देखने को मिल रहा है। नुसरत जहां का इस वीडियो में क्यूट और फनी अंदाज देखने को मिल रहा है। उनके इस बर्थडे पोस्ट पर लोग कमेंट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। लोग उनकी क्यूटनेस पर फिदा हो रहे हैं। हालांकि कुछ लोगों ने केक लेकर आने वाले शख्स पर अपनी क्यूरोसिटी दिखाई है। लोगों ने कमेंट कर पूछा है कि केक लाने वाला व्यक्ति कौन है?

फैंस लगा रहे यश दासगुप्ता के होने के कयास

पढ़ें :- Malavika Mohanan ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया हॉट फोटोशूट, स्टनिंग अंदाज इंटरनेट पर मचाया कोहराम

वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस शख्स का हाथ में केक दिख रहा है, उन्होंने मेन्स वॉच पहन रखी है और उनके हाथ पर टैटू बना हुआ है। कई लोगों ने कयास लगाए हैं कि यह हाथ उनके पार्टनर यश दासगुप्ता का है।  वह दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं। पिछले साल जब अगस्त में नुसरत ने जब बेटे यीशान को जन्म दिया, तो उनके पिता को लेकर सवाल उठने लगे थे।

Advertisement