NZ vs AFG Match Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 14वें मैच में एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला है, जिसमें अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 84 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की है। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 15.2 ओवर में 75 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी। इस मैच में अफगानिस्तान ने बल्ले और गेंद दोनों से जबर्दस्त प्रदर्शन किया।
पढ़ें :- WTC 2025: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने डब्ल्यूटीसी को लेकर दिया बड़ा बयान; बोले- यह भ्रामक और उलझन में डालने वाला
गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में शनिवार (भारतीय समयानुसार) को खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम ने रहमानुल्लाह गुरबाज़ के 80 और इब्राहिम जादरान के 44 रनों की पारी के बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन का स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी ने दो-दो विकेट चटकाए। इसके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन ने एक विकेट हासिल किया।
दूसरी पारी में 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम अफगानी गेंदबाजी के सामने घुटने टेकती नजर आयी। पहली ही गेंद पर फजलहक फारूकी ने फिन एलन को चलता किया। फिर एक बाद एक झटके लगते रहे और पूरी टीम 15.2 ओवर में 75 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड के लिए कॉनवे ने 8, केन विलियमसन ने 9, डेरिल मिचेल ने 5 और ग्लेन फिलिप्स ने 18 की पारी खेली।
फारूकी ने तीन विकेट लेकर न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर की धज्जियां उड़ा दी। उन्होंने इस मैच में कुल चार विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा राशिद खान ने चार और मोहम्मद नबी ने दो विकेट झटके। इस मैच में रहमानुल्लाह गुरबाज़ को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।