Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. NZ vs AUS Test Series : घरेलू टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में 3 विकेट से हराया

NZ vs AUS Test Series : घरेलू टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में 3 विकेट से हराया

By Abhimanyu 
Updated Date

NZ vs AUS Test Series : ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सीरीज में 3 विकेट से हराया है। जिसके चलते न्यूजीलैंड को अपने घर में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। टेस्ट सीरीज के आखिरी और दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 279 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इस मैच की दूसरी पारी में नाबाद 98 रनों की पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स केरी (Alex Carey) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।

पढ़ें :- IND vs AUS: पहले दिन का खेल हुआ समाप्त, भारतीय गेंदबाजों के आगे पस्त हुए कंगारू बल्लेबाज

हेगली ओवल, क्राइस्टचर्च में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। हालांकि, न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 162 रन ढेर हो गयी थी, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 256 रन बनाए थे। वहीं, दूसरी पारी में 372 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के सामने 279 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 विकेट गंवाकर 65 ओवर में हासिल कर लिया। एक वक्त टीम ने 34 रन पर चार विकेट और 80 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी के बीच हुई 140 रन की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।

आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में मार्श 80 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन कैरी ने 98 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, आखिर में कप्तान पैट कमिंस ने नाबाद 32 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से जीत दर्ज करने में मदद की। इस सीरीज में सबसे ज्यादा 17 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

Advertisement