Oben Rorr EV : इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की मार्केट में कड़ी प्रतिस्पर्धा का दौर शुरू हो गया है। भारत में EV वाहनों की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली बेंगलुरु की स्टार्ट-अप कंपनी Oben Electric ने अपनी ईवी (EV) की डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी ने बाइक की 25 यूनिट की डिलीवरी की। कंपनी ने बैंगलोर स्थित जिगनी प्लांट में एक कार्यक्रम (F2R-फर्स्ट टू रोर) आयोजित किया। कार्यक्रम के दौरान कंपनी ने खरीदारो को Oben Rorr EV की पहली खेप डिलीवर की।
पढ़ें :- Maruti Suzuki reduced prices : मारुति सुजुकी की इन दो SUV की कीमत गिरी, करें लाखों की बचत
Oben Electric बाइक महज 3 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। कंपनी अपने ग्राहकों को पहले साल में इस ईवी पर 3 फ्री सर्विस देती है, इसके साथ ही मिल रही 50,000 किलोमीटर प्रति 3 साल की वारंटी को 75,000 किलोमीटर प्रति 5 साल तक की वारंटी को बढ़ाया जा सकता है। कंपनी अपने ग्राहकों को फ्री रोडसाइड असिस्टेंस की पेशकश कर रही है और बाइक को चार्ज करने के लिए देशभर में 12,000 से अधिक चार्जिंग स्टेशनों भी प्रदान कर रही है।