ODI World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड में बदलाव किया गया है। ये बदलाव अक्षर पटेल के चोटिल होने के चलते किया गया है। उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को 15 सदस्यीय टीम में शामिल गया है। एशिया कप के दौरान अक्षर पटेल चोटिल हुए थे।
पढ़ें :- Axar Patel DC New Captain: आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बनें अक्षर पटेल
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अश्विन को खेलने का मौका मिला था। आईसीसी ने पोस्ट के जरिए इस बदलाव की पुष्टि की है। दरअसल, गुरुवार को टीम में बदलाव की आखिरी तारीख थी और अंतिम समय में भारतीय टीम के स्क्वॉड में ये बदलाव किया गया है।
वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन