ODI World Cup ENG vs SL: वनडे विश्व कप के 25वें मुकाबले में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच भिड़ंत हुई। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 156 रन बनाए हैं।
पढ़ें :- WTC पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका टॉप पर पहुंचा; भारत-ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी टेंशन
इस स्कोर का हासिल करने के लिए श्रीलंका ने सधी हुई शुरूआत की लेकिन शुरूआत में उसको दो झटके लग गए। हालांकि, श्रीलंका की टीम इस स्कोर को आसानी से हासिल कर मैच जीत लिया। श्रीलंका ने 8 विकेट से इस मैच को जीत लिया। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने बड़ा उल्टफेर किया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश तीक्ष्णा, कसुन रजिथा, लहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका।
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड।