ODI World Cup Final: वनडे विश्व कप का फाइनल मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। वहीं, भारतीय टीम बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरूआत की। लेकिन इसके बाद एक के बाद विकेट गिरते गए। लिहाजा, भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रन बना पाई। वहीं, अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रन बनाने होंगे।
पढ़ें :- Australia Playing XI: पिंक बॉल टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की अपनी प्लेइंग-XI; इन खिलाड़ियों को मिला मौका
भारत का पहला विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा। गिल मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हुए। लॉन्ग ऑन पर खड़े एडम जम्पा ने उनका कैच लिया। गिल सात गेंद पर चार रन ही बना सके। इसके बाद दूसरा विकेट भारत को दूसरा झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा। रोहित शर्मा 31 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर चार रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कोहली का विकेट गिरा। कोहली 63 गेंद पर 54 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके लगाए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।