Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ODI World Cup IND vs ENG: भारत ने ​इंग्लैंड को दिया 230 रनों का लक्ष्य, रोहित और सूर्या का ही केवल चला बल्ला

ODI World Cup IND vs ENG: भारत ने ​इंग्लैंड को दिया 230 रनों का लक्ष्य, रोहित और सूर्या का ही केवल चला बल्ला

By शिव मौर्या 
Updated Date

ODI World Cup IND vs ENG: वनडे विश्व कप 2023 के 29वां मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं, भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229 रन बनाए। वहीं, अब इंग्लैंड को जीत के लिए 230 रन चाहिए। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन हिटमैन रोहित शर्मा ने बनाए।

पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच

बता दें कि, भारत को चौथे ओवर में 26 के स्कोर पर पहला झटका लगा। शुभमन गिल 13 गेंद में नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद दूसरा झटका विराट कोहली के रूप में लगा, ​जो बिना खाता खोले कैच आउट हो गए। इसके बाद तीसरा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा। श्रेयस अय्यर 16 गेंद में चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए। चौथा झटका केएल राहुल के रूप में लगा। केएल राहुल 58 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हो गए। पांचवा विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा। कप्तान रोहित शर्मा 101 गेंद में 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 87 रन बनाकर आउट हुए। झटका विकेट रविंद्र जड़ेज का गिरा। वो एल्बीडब्ल्यू आउट हुए। जडेजा ने 13 गेंद में आठ रन बना सके। इसके बाद मोहम्मद शमी एक रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव 49 रन बनाकर आउट हो गए। इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह 25 गेंद में 16 रन बना सके। वहीं, कुलदीप नौ रन बनाकर नाबाद रहे।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।

इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड।

पढ़ें :- IND vs AUS 3rd Test: फॉलो ऑन से बचने के लिए भारत को 66 रनों की दरकार; बारिश बार-बार डाल रही खलल
Advertisement