ODI World Cup IND Vs SA: वनडे विश्व कप के 37वें मुकाबले में आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच भिड़ंत हुई। ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 326 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की टीम इस स्कोर का पीछा करते हुए खराब शुरूआत की। भारतीय गेंदबाजों के आगे दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एक के बाद एक कर पवेलियन लौटते गए। दक्षिण अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में 83 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट रविंद्र जड़ेजा ने झटके हैं। उन्होंने पांच विकेट लिए हैं। इसके साथ ही कुलदीप यादव ने दो विकेट लिया। इसके साथ ही मोहम्मद शमी ने दो और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया।
पढ़ें :- IND vs NZ 3rd Test Day 3: न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 174 रनों पर सिमटी; भारत को मिला 147 रनों का लक्ष्य
Jadeja shines in Kolkata & how
The joy of taking 5 wickets in World Cup match
#TeamIndia register their 8th consecutive win in #CWC23 #MenInBlue | #INDvSA pic.twitter.com/cd2HfMEfhy — BCCI (@BCCI) November 5, 2023
पढ़ें :- मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड की पहली पारी 235 रनों पर सिमटी, जड़ेजा-सुंदर का दिखा जलवा
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रसी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।