ODI World Cup IND Vs SA: वनडे विश्व कप के 37वें मुकाबले में आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबाला खेला जा रहा है। ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 326 रन बनाए। विराट कोहली ने बेहतरीन शतकी पारी खेली। अब जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका को 327 रन बनाने होंगे।
पढ़ें :- IND vs AUS: विराट कोहली के शतक के साथ भारत ने घोषित की पारी, ऑस्ट्रेलिया को दिया 534 रन का लक्ष्य
वहीं, श्रेयस अय्यर 87 गेंद में सात चौके और दो छक्के की मदद से 77 रन बनाकर आउट हुए। सबसे पहला विकेट रोहित शर्मा का गिरा। रोहित ने 24 गेंद में छह चौके और दो छक्के की मदद से 40 रन की पारी खेली और पवेलियन लौट गए हैं। इसके बाद दूसरा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा। शुभमन गिल 24 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद श्रेयस अय्यर 77 और केएल राहुल 17 गेंद में आठ रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, सूर्यकुमार यादव 14 गेंद में पांच चौके की मदद से 22 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही विराट कोहली ने 101 रन और रविंद्र जड़ेजा 29 रन बनाकर नबाद रहे।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रसी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।