Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ODI World Cup: वनडे विश्व कप खेलने पाकिस्तान की टीम भारत आयेगी या नहीं? PM शहबाज शरीफ ने गठित की टीम

ODI World Cup: वनडे विश्व कप खेलने पाकिस्तान की टीम भारत आयेगी या नहीं? PM शहबाज शरीफ ने गठित की टीम

By शिव मौर्या 
Updated Date

ODI World Cup: वनडे विश्व कप 2023 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।​ विश्व कप में खेलने वाली टीमें अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि, पाकिस्तान की तरफ से अभी स्थिति स्पष्ट नहीं की गयी है। दरअसल, आईसीसी के विश्व कप शेड्यूल जारी करने के बाद पीसीबी का एक बयान आया था,​ जिसमें कहा गया था कि उनकी टीम के भारत आने पर फैसला सरकार करेगी। अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने टीम के भारत आने पर फैसला लेने के लिए एक हाई लेवल कमेटी बनाई है। इसकी अध्यक्षता विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो करेंगे।

पढ़ें :- गैरी कर्स्टन की छोटी सी मांग भी पूरी न कर सका पाकिस्तान; जानें- कोच पद से इस्तीफे की असली वजह

यह कमेटी शरीफ को अपनी सिफारिशें सौंपने से पहले पाकिस्तान और भारत के बीच संबंधों के सभी पहलुओं पर विचार करेगी और राय रखेगी। इसके साथ ही खेल और नीति को अलग रखने की सरकार की नीति पर विचार करेगी। इतना ही नहीं यह कमेटी पाकिस्तानी खिलाड़ियों, अधिकारियों, फैंस और मीडिया के लिए भारत में स्थिति और उनके लिए किए गए प्रबंधों का पता लगाएगी और चर्चा करेगी। प्रधानमंत्री पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के संरक्षक-प्रमुख भी हैं।

15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच मैच
वनडे विश्व कप शेड्यूल के मुताबिक, 15 अक्टूबर से भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान को अहमदाबाद के अलावा हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु समेत पांच मैदानों में मैच खेलने हैं।

 

पढ़ें :- Gary Kirsten को नहीं रास आया पाकिस्तान; छह महीने बाद ही कोच पद से दिया इस्तीफा
Advertisement