Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने पीएम मोदी से की मुलाकात, विपक्षी एकता पर दिया अहम बयान

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने पीएम मोदी से की मुलाकात, विपक्षी एकता पर दिया अहम बयान

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे हुए हैं। नीतीश कुमार लगातार विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवान से मुलाकात की। इस दौरान ​बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। विपक्षी एकता की इस कवायद के बीच ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Chief Minister Naveen Patnaik) ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  से मुलाकात की है।

पढ़ें :- नीतीश कुमार को बनाया जाए देश का उप प्रधानमंत्री...भाजपा नेता की इस मांग से बढ़ा सियासी पारा

मीडिया रिपोर्ट की माने तो उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से ओडिशा की मांग के बारे में चर्चा की। मैंने उनसे श्री जगन्नाथ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बारे में बात की जिसे हम पुरी में स्थापित करना चाहते हैं, एयरपोर्ट पर सीमा चिन्हित किया गया है। भुवनेश्वर में अभी काफी ट्रैफिक हो रहा है तो हम वहां का विस्तार करना चाहते हैं, प्रधानमंत्री ने मदद करने का आश्वासन दिया है।

पढ़ें :- बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार बेलगाम, मुख्यमंत्री हैं अचेत अवस्था में...तेजस्वी यादव ने बोला बड़ा हमला

इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा 2024 में विपक्षी एकता पर बयान दिया है। उन्होंने 2024 में विपक्षी के साथ काम करने की संभावनाओं को नकार दिया है। उन्होंने एलान किया कि उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। यही हमेशा से हमारी योजना रही है। पटनायक ने यह भी कहा कि राजधानी की इस यात्रा में उनकी किसी अन्य राजनीतिक दल से मिलने की कोई योजना नहीं है।

 

Advertisement