नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे हुए हैं। नीतीश कुमार लगातार विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवान से मुलाकात की। इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। विपक्षी एकता की इस कवायद के बीच ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Chief Minister Naveen Patnaik) ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की है।
पढ़ें :- कांग्रेस बाबा साहेब से ग़लत बर्ताव करती थी तो क्या आप भी करोगे...देश के प्रधानमंत्री का ये कैसा स्पष्टीकरण: केजरीवाल
मीडिया रिपोर्ट की माने तो उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से ओडिशा की मांग के बारे में चर्चा की। मैंने उनसे श्री जगन्नाथ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बारे में बात की जिसे हम पुरी में स्थापित करना चाहते हैं, एयरपोर्ट पर सीमा चिन्हित किया गया है। भुवनेश्वर में अभी काफी ट्रैफिक हो रहा है तो हम वहां का विस्तार करना चाहते हैं, प्रधानमंत्री ने मदद करने का आश्वासन दिया है।
Chief Minister of Odisha, Shri @Naveen_Odisha met Prime Minister @narendramodi.@CMO_Odisha pic.twitter.com/7ZBiUKxNhD
— PMO India (@PMOIndia) May 11, 2023
पढ़ें :- चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, जनसुराज पार्टी के दो दिग्गज नेताओं ने छोड़ दी पार्टी
इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा 2024 में विपक्षी एकता पर बयान दिया है। उन्होंने 2024 में विपक्षी के साथ काम करने की संभावनाओं को नकार दिया है। उन्होंने एलान किया कि उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। यही हमेशा से हमारी योजना रही है। पटनायक ने यह भी कहा कि राजधानी की इस यात्रा में उनकी किसी अन्य राजनीतिक दल से मिलने की कोई योजना नहीं है।