Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Odisha Train Accident: मल्लिकार्जुन खरगे ने घटना पर जताया दुख, कहा-भयावह रेल दुर्घटना एक राष्ट्रीय त्रासदी से कम नहीं है

Odisha Train Accident: मल्लिकार्जुन खरगे ने घटना पर जताया दुख, कहा-भयावह रेल दुर्घटना एक राष्ट्रीय त्रासदी से कम नहीं है

By शिव मौर्या 
Updated Date

Odisha Train Accident: ओडिशा (Odisha) के बालासोर (Balasore) जिले में शुक्रवार शाम को हुए एक दर्दनाक रेल हादसे में 261 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 900 से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। इस हादसे के बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। इसके साथ ही पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से मदद भी दी जा रही है। इस दर्दनाक हादसे के बाद सभी दलों के नेताओं ने दुख जताया और कुछ सवाल भी उठाए हैं।

पढ़ें :- Manipur Violence : मल्लिकार्जुन खरगे, बोले- मोदी जी 'बीजेपी की डबल इंजन की सरकार में न मणिपुर एक है और न ही सेफ है'

इस बीच कांग्रेस अ​ध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) का बयान आया है। उन्होंने कहा कि, ओडिशा में हुई भयावह रेल दुर्घटना एक राष्ट्रीय त्रासदी से कम नहीं है। मैंने पूरे कांग्रेस पार्टी संगठन को इस मौके पर निर्देशित किया है कि इस आपदा में पीड़ितों की यथासंभव मदद की जाये। विभिन्न राज्यों के कांग्रेस नेता घटना स्थल पर पहुंच गए हैं या शीघ्र बालासोर पहुंच जाएंगे।

इस आपदा की घड़ी में मैं उन सभी परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिनके परिजनों ने अपनी जान गंवाई। हमारे पास प्रधानमंत्री और रेल मंत्री से पूछने लायक कई सवाल हैं, जिसके लिए प्रतीक्षा की जा सकती है। फिलहाल तात्कालिक जरूरत राहत और बचाव की है।

 

पढ़ें :- सनातन धर्म में साधु संन्यासी क्या पहनेंगे इसे कांग्रेस पार्टी कैसे परिभाषित कर सकती है : ब्रजेश पाठक
Advertisement