Office Vastu Tips : जीवन में कामकाज के सिलसिले में व्यक्ति का अधिकांश समय कार्यालय में कार्यस्थल पर बीतता है। कार्यालय में बीते समय का असर निजी जीवन में पड़ता है। कार्यस्थल में अपने बैठने की जगह पर ध्यान देना चाहिए।आपके बैठने का स्थान ऐसी जगह न हो जहां सामने से गली दिखती हो। ऐसा होगा तो उन्नति में बाधा आती है।आइये जानते है कि कार्यस्थल पर वास्तु के अनुसार किस प्रकार के उपाय करने चाहिए।
पढ़ें :- Vastu Tips Reading : पढ़ाई में सफलता के लिए अपनाएं वास्तु के ये नियम , नहीं करना पड़ेगा परेशानियों का सामना
1.गलियारे की सीध में बैठना भी शुभ नहीं होता।
2.मैनेजर्स, डायरेक्टर्स और एग्जीक्युटिव्स को दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण या ऑफिस के पश्चिमी कोने में बैठना चाहिए।
3.व्यवसाय प्रमुखों को कार्यालय के पश्चिमी भाग में एक केबिन में रहना चाहिए।
4.वास्तु के अनुसार अगर ऑफिस में सही दिशा में बैठा जाए तो काफी तरक्की होती है। इसलिए ध्यान रखें कि जब भी बैठें तो मुंह हमेशा उत्तर की तरफ होना 5.चाहिए या फिर पूर्व की ओर। उत्तर-पूर्व में भी बैठा जा सकता है। कहा जाता है कि इस दिशा में बैठने से पदोन्नति होती है।