Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. Okaya EV Motofaast Scoobike : Okaya EV ने भारत में मोटोफास्ट ‘scoobike’ किया लॉन्च , कीमत और  फीचर्स-स्पेसिफिकेशन जानें

Okaya EV Motofaast Scoobike : Okaya EV ने भारत में मोटोफास्ट ‘scoobike’ किया लॉन्च , कीमत और  फीचर्स-स्पेसिफिकेशन जानें

By अनूप कुमार 
Updated Date

Okaya EV Motofaast Scoobike : भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल मांग तेजी से बढ़ रही है। कंपनियां बाजार में प्रतिस्पर्धा कर रही है। इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी ओकाया ईवी ने भारत के मार्केट में अपनी मोटोफास्ट को लॉन्च किया है। आपको बता दे कि यह एक स्कूबाइक है। अर्थात स्कूटर और बाइक का मिश्रण है। स्कूबाइक को सात कलर ऑप्शन के साथ उपभोक्ता के सामने पेश किया गया है जिसमें प्रमुख तौर पर मैट ग्रीन, सियान, ब्लैक, रस्टी ऑरेंज, सिल्वर, रेड और व्हाइट शामिल है।

पढ़ें :- कर्नाटक के नंदिनी ब्रांड की अब दिल्ली के मार्केट में एंट्री, अमूल-मदर डेयरी की बढ़ेगी टेंशन

 बैटरीपैक
मोटोफास्ट मॉडल में कंपनी की तरफ से 3.53 kWh का ड्यूल बैटरी सिस्टम दिया गया है। कंपनी के दावा है कि इस मॉडल में लगा हुआ बैटरी लिथियम आयरन फॉस्फेट टेक्नोलॉजी पर आधारित है। यह स्कूटर 2300W का पावर आउटपुट करता है।

रेंज और स्पीड
70 किमी प्रति घंटे का है। कंपनी का दावा है कि इस को एक बार चार्ज करने पर करीब 110 – 130 किमी की रेंज को कवर करता है।

जीपीएस नेविगेशन
ओकाया का मोटोफ़ास्ट मॉडल के फीचर्स-स्पेसिफिकेशन की बात करें तो  सुरक्षा के लिए दोनों पहिए में कॉम्बी डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम, 7 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा नेविगेशन को भी ध्यान में रखते हुए कंपनी ने ओकाया ईवी एप्लिकेशन और जीपीएस नेविगेशन प्रदान किया है।

पढ़ें :- महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान , बोले-मैं सीएम पद की रेस में नहीं
Advertisement