Ola Consumer : लोकप्रिय राइड-हेलिंग कंपनी ओला कैब्स के को-फाउंडर व सीईओ भाविश अग्रवाल ने गुरुवार को ओला कैब्स का नाम बदलने की घोषणा की। अग्रवाल ने कहा, “हम कंपनी का नाम ओला कैब्स से बदलकर ओला कंज्यूमर कर रहे हैं… कैब्स इस कंपनी द्वारा ऑफर की जाने वाली सेवाओं में से एक है… हम कई और सेवाओं को पेश करने जा रहे हैं।” अग्रवाल ने यह घोषणा ओला संकल्प के दौरान की – कंपनी के रोडमैप को साझा करने के लिए समर्पित वार्षिक विशेष कार्यक्रम जो बैंगलोर में आयोजित किया गया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया गया।
पढ़ें :- Auto Expo 2025 : ऑटो एक्सपो में दिखेंगे नए व्हीकल , इवेंट में लग्जरी बस से लेकर पावरफुल ट्रक तक सजेगा
भाविश अग्रवाल कहा कि कंपनी का अंतिम उद्देश्य भारतीय उपभोक्ताओं के लिए वाणिज्य को और अधिक सुलभ बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाना है।