Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Olympic: ओलिंपिक में इस प्रारूप में खेली जा सकती है क्रिकेट, सामने आई बड़ी वजह

Olympic: ओलिंपिक में इस प्रारूप में खेली जा सकती है क्रिकेट, सामने आई बड़ी वजह

By प्रिन्स राज 
Updated Date

Olympic: क्रिकेट को भी ओलिंपिक(Olympic) खेलों में शामिल किया जा रहा है, लेकिन अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि कौन सा प्रारूप इसमें शामिल होगा। मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन फॉर्मेट हैं, लेकिन प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में कुल पांच प्रारूप हैं। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में टेस्ट, वनडे(One Day) और टी20(T20) क्रिकेट शामिल है, लेकिन प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में इन प्रारूपों के अलावा टी10 क्रिकेट और अब हंड्रेड(Hundred) लीग वाला प्रारूप भी शामिल हो गया है। क्रिकेट का छोटा प्रारूप यानी टी20 क्रिकेट को ओलिंपिक के लिए तैयार किया गया है, लेकिन खेल के प्रशासक किसी भी प्रारूप पर विचार करेंगे जो खेल को 2028 के लास एंजिल्स(Lass Angelis) खेलों में शामिल करना सुनिश्चित करेगा।

पढ़ें :- उत्तराखंड के पौड़ी में दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित होकर ​खाई में गिरी मिनी बस, चार की मौत की आशंका, सीएम ने जताया दुख
Advertisement