Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Olympic medalists का योगी सरकार ने किया सम्मान, खिलाड़ियों के लिए खोला अपना खजाना

Olympic medalists का योगी सरकार ने किया सम्मान, खिलाड़ियों के लिए खोला अपना खजाना

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। ओलंपिक खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में सीएम योगी (CM Yogi) ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए लगभग 42 करोड़ के इनाम भी विजेता खिलाड़ियों व अन्य खिलाड़ियों को बांटे। इस दौरान खिलाड़ियों के कोच का भी सम्मान किया । वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि यूपी कुंभ की धरती है। साथ ही हर खिलाड़ी देश के लिए खेलता है।

पढ़ें :- यह जीत केवल भाजपा गठबंधन की नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के अटूट भरोसे और विश्वास की है ऐतिहासिक जीत : केशव मौर्य

यूपी (UP)  के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि अभी तक सरकार अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों (International Sporting Events) और विश्व चैम्पियनशिप (World Championship) के लिए 5 लाख रुपये का अनुदान प्रदान करती थी। अब इसे बढ़ाकर 25 लाख रुपये किया जा रहा है। एशियाई चैम्पियनशिप (Asian Championship) के लिए अनुदान 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये किया जा रहा है।

सुनिए सीएम योगी का ये संबोधन…

राष्ट्रीय स्तर पर सब-जूनियर/जूनियर चैंपियनशिप के लिए राशि 50,000 रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये की जा रही है। सीनियर चैंपियनशिप के लिए राशि 50,000 रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये की जा रही है। इन सभी आयोजनों को एक साथ करने पर अनुदान 1,12,500 रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये किया जाएगा।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Uttar Pradesh Governor Anandiben Patel) और सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा, रवि दहिया, पीवी सिंधु, लवलीना बोरगोहेन, बजरंग पुनिया और अन्य ओलंपियनों को सम्मानित किया।

एथलीट नीरज चोपड़ा को दो करोड़ रुपये, अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र, मीरा बाई चानू व रवि कुमार दहिया को डेढ़-डेढ़ करोड रुपये, वीपी सिंधू, बजरंग पुनिया व लवलीना व पुरुष हॉकी टीम के सदी सदस्यों को एक-एक करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान की गईं। महिला हाकी टीम की सभी सदस्यों, दीपक पुनिया और अदिति अशोक को 50-50 लाख रुपये और उत्तर प्रदेश के दस खिलाड़ियों को 25-25 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की गईंं।

पढ़ें :- हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा...महायुति को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद बोले पीएम मोदी
Advertisement