Viral Video: जनपद महराजगंज से इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति अपने मंदिर परिसर के भीतर पशुओं के खाने के लिए बनाई गई मिट्टी के नाद में पशुओं का भोजन भूसा और चारा खाते हुए नजर आ रहा है.
पढ़ें :- Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
उसे देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी हुई है. ऐसी मान्यता है कि नाग पंचमी के हर तीसरे साल व्यक्ति के शरीर में भस्मासुर प्रवेश कर जाते हैं जिससे वह इस तरह का व्यवहार कर पशुओं का भोजन भूसा और चारा को ग्रहण करता है.
तस्वीरों में पशुओं की तरह भोजन कर रहा व्यक्ति महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र स्थित रुद्रपुर शिवनाथ गांव का रहने वाला है. बुद्धिराम है.
#ViralVideo
यूपी के महराजगंज जिले में नागपंचमी पर अजीबोगरीब मामला, ग्रामीण के सिर पर हुआ भैंसासुर सवार, खाने लगा घास-फूस, बड़ी संख्या में दर्शन को पहुंचे लोग, लिया सभी ने आशीर्वाद#UttarPradesh pic.twitter.com/7UUSxOUwja— mahansharma (@Mahansharma6) August 3, 2022
पढ़ें :- Girl dance video: स्कूल में लड़की ने किया गजब डांस, देख करोड़ों हुए दीवाने
वह बीते 40 से 45 सालों से नागपंचमी पर्व की हर तीसरे साल गांव में ही स्थित माता के मंदिर में स्थापित भैंसासुर की प्रतिमा के सामने पशुओं के खाने के नाद में पशुओं की तरह ही भूसा और चारा खाता है. बुद्धिराम का मानना है कि नागपंचमी के दिन उसके शरीर में भैंसासुर का प्रवेश हो जाता है जिससे वह पशुओं की तरह व्यवहार करता है.