Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. OMN vs NAM T20 WC Match: सुपर ओवर में नामीबिया ने ओमान को चटायी धूल; डेविड वीजे बनें जीत के हीरो

OMN vs NAM T20 WC Match: सुपर ओवर में नामीबिया ने ओमान को चटायी धूल; डेविड वीजे बनें जीत के हीरो

By Abhimanyu 
Updated Date

OMN vs NAM T20 WC Match: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का तीसरा मैच आज सोमवार को नामीबिया (Namibia) और ओमान (Oman) के बीच खेला गया। इस मैच में दोनों टीमों का स्कोर टाई होने के बाद सुपर ओवर खेला गया, जिसमें नामीबिया ने शानदार जीत हासिल की। नामीबिया की इस जीत के हीरो डेविड वीजे (David Wiese) रहे, जिन्होंने सुपर ओवर में बल्लेबाजी करते हुए 4 गेंदों में 13 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए 10 रन देकर एक विकेट लिया।

पढ़ें :- टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया की एंट्री; नामीबिया टूर्नामेंट से हुआ बाहर

बारबाडोस में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करनी उतरी ओमान की टीम 19.4 ओवर में 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। ओमान की ओर से जिसान मकसूद ने 22 और खलील कैल ने 34 रन बनाए। नामिबिया के लिए रूबेन ट्रंपेलमैन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। डेविड वीजे को 3 विकेट, गेरहार्ड इरेसमस को 2 विकेट और बेरनार्ड स्कोल्ज को 1 एक विकेट मिला।

इसके बाद दूसरी पारी में 110 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 109 रन तक ही पहुंच पायी और मैच का स्कोर टाई हो गया। नामीबिया के लिए जान फ्राइलिन्क ने सर्वाधिक 45 रन और निकोलाआस डेविन ने 24 रन बनाए। ओमान के लिए मेहरान खान ने 3 विकेट लिए, जबकि बिलाल खान, आकिब इलियास और अयान खान को एक-एक विकेट मिला।

सुपर ओवर में नामीबिया को मिली जीत

मैच टाई होने की स्थिति में जीत का फैसला सुपर ओवर से हुआ। नामीबिया ने सुपर ओवर में डेविड वीजे और कप्तान गेरहार्ड इरेमस की शानदार बैटिंग के दम पर 21 रन ठोक दिये। इसके बाद 22 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी ओमान की टीम 6 गेंदों में एक विकेट खोकर 10 रन ही बना सकी। नामीबिया के लिए डेविड वीजे ने सुपर ओवर में पहले  बल्लेबाजी करते हुए 4 गेंदों में 13 रन बनाए और इसके बाद गेंदबाजी करते हुए 10 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।

Advertisement