Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video-नोएडा से फिर सामने आया ‘शर्मनाक’ वीडियो, महिला ने घरेलू सहायिका के साथ की मारपीट, केस दर्ज

Video-नोएडा से फिर सामने आया ‘शर्मनाक’ वीडियो, महिला ने घरेलू सहायिका के साथ की मारपीट, केस दर्ज

By संतोष सिंह 
Updated Date

नोएडा। यूपी (UP) के गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar), नोएडा (Noida) में मालकिन की तरफ से घरेलू सहायिका (Domestic Helper) के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया (Video Social Media) पर तेजी वायरल है। यह घटना सेक्टर 120 स्थित क्लियो काउंटी सोसाइटी (Cleo County society) की है। वायरल वीडियो के मुताबिक महिला ने घरेलू सहायिका (Domestic Helper)से सबसे पहले लिफ्ट में मारपीट की। इसके बाद जब उसने विरोध किया तो उसे लिफ्ट से बाहर फेंक दिया, जिससे वह घायल हो गई है।

पढ़ें :- उद्धव ठाकरे का बड़ा दावा, बोले- INDIA गठबंधन ने तय कर लिया है पीएम कैंडिडेट का नाम

जिस महिला ने घरेलू सहायिका (Domestic Helper)  के साथ बर्बरता की उसकी पहचान शेफाली कौल (Shefali Kaul) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक महिला ने घरेलू सहायिका (Domestic Helper) अनीता (20) से 24 घंटे काम करने को लेकर एक कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करवाया था। इस कॉन्ट्रैक्ट के नाम पर वह घरेलू सहायिका (Domestic Helper)  के साथ बर्बरता करती थी और हर दिन मारपीट भी करती थी।

पढ़ें :- High Speed Expressway : इन हाई स्पीड एक्सप्रेस वे से यात्रा करने पर समय-पैसे की होगी बचत , सफर का मजा दोगुना हो जाएगा

वहीं, मंगलवार को भी काम नहीं करने को लेकर उसने घरेलू सहायिका (Domestic Helper) से लिफ्ट में मारपीट की है। जब उसने विरोध किया तो उसने उसका गला दबा दिया और लिफ्ट से बाहर फेंक दिया। जिसकी वजह से घरेलू सहायिका (Domestic Helper) को गर्दन सहित शरीर के कई अन्य हिस्सों पर चोटें आई हैं।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए फेज 3 थाना प्रभारी ने बताया कि युवती क्लियो काउंटी (Cleo County ) में शेफाली कौल के घर पर रहती थी। समझौते के अनुसार, अनीता को नोएडा निवासी के लिए 24*7 दिन काम करने के लिए नियुक्त किया गया था। पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उसका मेडिकल कराया जा रहा है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पढ़ें :- महाराष्ट्र में INDIA गठबंधन भारी बहुमत से लोकसभा सीटें जीतेगा, भाजपा चलाती है बुलडोजर : मल्लिकार्जुन खड़गे

पुलिस के मुताबिक महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, पीड़ित के परिजनों ने भी कौल पर मारपीट और दुर्व्यहार करने का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि यह कोई पहले मामला नहीं जब नोएडा में इस तरह का मामला सामने आया है। इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं।

 

Advertisement