बॉलीवुड न्यूज़: आज पूरी दुनिया में इंटरनेशनल डॉटर्स डे (International Daughters Day) मनाया जा रहा है। दरअसल, सितंबर महीने का चौथा रविवार को इंटरनेशनल डॉटर्स डे (International Daughters Day) के रूप में मनाया जा रहा है। इस खास दिन पर कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया (Social media) पर अपनी बेटियों के लिए पोस्ट डेडीकेट किए हैं।
पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट
आपको बता दें बॉलीवुड के अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा (Shweta bachchan Nanda) के लिए एक खास पोस्ट लिखा है। उन्होंने श्वेता संग अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए भावुक पोस्ट लिखा है। अमिताभ (Amitabh) ने लिखा, हैप्पी डॉटर डे। परंतु हर दिन बेटियों का होता है।
T 4041 – Happy Daughters Day ..परंतु हर दिन बेटियों का होता है
pic.twitter.com/OB2lwmmJGk — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 25, 2021
पढ़ें :- Malavika Mohanan ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया हॉट फोटोशूट, स्टनिंग अंदाज इंटरनेट पर मचाया कोहराम
बता दें कि श्वेता बच्चन (Shweta bachchan Nanda) अपने पिता के बेहद करीब है। वह अक्सर उनके साथ पोस्ट शेयर करती रहती हैं। श्वेता ने 16 फरवरी 1997 को ‘एस्कॉर्ट ग्रुप’ (escort group) के बिजनेसमैन निखिल नंदा से शादी की थी। श्वेता बच्चन (Shweta bachchan Nanda) और निखिल नंदा (Nikhil Nanda) के दो बच्चे हैं, जिनका नाम अगस्त्य नंदा और नव्या नवेली नंदा है।