Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ‘शिक्षक दिवस’ पर सीएम योगी ने शिक्षकों को किया सम्मानित, कहा-एक शिक्षक समाज व राष्ट्र का है निर्माता

‘शिक्षक दिवस’ पर सीएम योगी ने शिक्षकों को किया सम्मानित, कहा-एक शिक्षक समाज व राष्ट्र का है निर्माता

By शिव मौर्या 
Updated Date

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार ‘शिक्षक दिवस’ के अवसर पर राज्य शिक्षक पुरस्कार हेतु चयनित शिक्षकों के सम्मान कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने विभिन्न जनपदों से आए शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही सम्मानित सभी शिक्षक गण को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

पढ़ें :- जलजीवन मिशन में बगैर सॉइल टेस्ट धड़ल्ले से बन रही टंकियां, बिन बुलाई मौत हो रही साबित,आखिर जिम्मेदार कौन?

मुख्यमंत्री ने कहा, जिसके मन में श्रद्धा का भाव नहीं है वह ज्ञानी नहीं हो सकता है और जो ज्ञानी नहीं हो सकता है वह जीवन में कुछ भी प्राप्त नहीं कर सकता है। साधना का मार्ग कठिन होता है, लेकिन सर्वोत्तम भी होता है। उसके फल अच्छे होते हैं। परिणाम अच्छे आते हैं। साधना से तपा हुआ जो भी कार्य आगे बढ़ेगा, उसके परिणाम उतने ही अच्छे दिखाई देंगे। साथ ही कहा, शिक्षक बनने के लिए निरंतर अभ्यास करना पड़ता है। एक शिक्षक…समाज व राष्ट्र का निर्माता है।

Advertisement