Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राहुल गांधी पर बोला हमला कहा…

स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राहुल गांधी पर बोला हमला कहा…

By प्रिया सिंह 
Updated Date

लंदन में राहुल गांधी के द्वारा दिए गए भाषण पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उनपर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमारे देश में कुछ लोग ऐसे है जो विदेश जाकर भारत की छवि को खराब करने की कोशिश करते हैं।

पढ़ें :- हमको EVM से नहीं बैलेट पेपर से चुनाव चाहिए, इसके लिए चलाएंगे देशव्यापी अभियान : मल्लिकार्जुन खरगे

स्वामी दयानंद सरस्वती के सम्मान में डाक टिकट जारी

स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर दिल्ली के विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ स्वामी दयानंद सरस्वती के सम्मान में डाक टिकट जारी किया। और साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। इस कार्यक्रम में सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, बागपत सांसद सत्यपाल मलिक, योग गुरू बाबा रामदेव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

संबोधित के दौरान कही यह बात

गौरतलब है कि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि  हमारे नेताओं को उन कमियों या उन क्षेत्रों को दूर करने पर काम करना चाहिए जहां हम कमी कर रहे हैं। विदेशी धरती पर जाकर देश की आलोचना करना किसी भी प्रकार से ठीक नहीं कहा जा सकता। कोई भी व्यक्ति जिसके दिल में देश के सर्वोत्तम हित हैं, वह हमेशा भारत की प्रगति के बारे में बोलेगा।

पढ़ें :- पूरा सिस्टम पिछड़े, दलितों और आदिवासियों के खिलाफ, ऐसा नहीं होता तो देश बड़ी कंपनियों के मालिकों की लिस्ट में इस वर्ग के लोग मिलते: राहुल गांधी

संस्कृत को बढ़ावा दिए जाने पर जोर

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने संस्कृत को बढ़ावा दिए जाने पर जोर दिया और कहा कि दुनिया में संस्कृत का कोई मुकाबला ही नहीं है और एक तरीके से यह अनेक भाषाओं की जननी है और हम जननी को मिटने नहीं दे सकते।

Advertisement