नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में कुछ ही महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वहीं इस बार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से टीएमसी को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की जा रही है। बीजेपी लगातार पश्चिम बंगाल में लोगों से करीबी बढ़ा रही है। इस बीच बीजेपी अब बंगाल में रथयात्रा निकालने वाली है।
पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट
पश्चिम बंगाल में बीजेपी की ओर से टीएमसी का लगातार विरोध किया जा रहा है। अब पश्चिम बंगाल में बीजेपी पांच रथयात्रा निकालेगी। बीजेपी की ओर से इस यात्रा को ‘पोरिवर्तन यात्रा’ नाम दिया जा सकता है। दरअसल, इस यात्रा के तहत बीजेपी की ओर से राज्य के लोगों को बदलाव का संदेश दिया जाएगा।
कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी फरवरी के महीने में इस यात्रा की शुरुआत करेगी। यह पश्चिम बंगाल की सभी 294 विधानसभा सीटों से होकर गुजरेगी। ये यात्रा प्रदेश नेतृत्व और स्थानीय नेतृत्व के साझा नेतृत्व में निकाली जाएगी। हाल ही में दिल्ली में बीजेपी आलाकमान की हुई बैठक में इस रथयात्रा का फैसला किया गया था।