Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. एक बार फिर चर्चा में बजरंग दल,अहमदाबाद में जलाई कामसूत्र किताब की प्रतियां

एक बार फिर चर्चा में बजरंग दल,अहमदाबाद में जलाई कामसूत्र किताब की प्रतियां

By प्रिन्स राज 
Updated Date

अहमदाबाद : अहमदाबाद में बजरंग दल(bajrang dal) के कार्यकर्ताओं ने 28 अगस्त की रात एक किताब की दुकान के बाहर ‘कामसूत्र’ किताब की प्रतियां जलाईं। इन लोगों का आरोप है कि किताब में कामसूत्र(kamsutra) के नाम पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों का ग़लत तरीके से इस्तेमाल किया गया है। इसी के विरोध में बजरंग दल के संयोजक जवलित मेहता और उनके कुछ साथी अहमदाबाद के SG हाइवे पर लेटिट्यूड नाम की बुक शॉप पहुंचे और कामसूत्र किताब(Book) की प्रतियां जलाईं। साथ ही किताब विक्रेताओं को धमकी दी कि इस बार तो दुकान के बाहर लाकर किताब जलाई है, लेकिन अगर बिक्री जारी रही तो दुकान के साथ किताबों को जलाया जाएगा।

पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर
पढ़ें :- उत्तराखंड के पौड़ी में दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित होकर ​खाई में गिरी मिनी बस, चार की मौत की आशंका, सीएम ने जताया दुख
Advertisement