अहमदाबाद : अहमदाबाद में बजरंग दल(bajrang dal) के कार्यकर्ताओं ने 28 अगस्त की रात एक किताब की दुकान के बाहर ‘कामसूत्र’ किताब की प्रतियां जलाईं। इन लोगों का आरोप है कि किताब में कामसूत्र(kamsutra) के नाम पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों का ग़लत तरीके से इस्तेमाल किया गया है। इसी के विरोध में बजरंग दल के संयोजक जवलित मेहता और उनके कुछ साथी अहमदाबाद के SG हाइवे पर लेटिट्यूड नाम की बुक शॉप पहुंचे और कामसूत्र किताब(Book) की प्रतियां जलाईं। साथ ही किताब विक्रेताओं को धमकी दी कि इस बार तो दुकान के बाहर लाकर किताब जलाई है, लेकिन अगर बिक्री जारी रही तो दुकान के साथ किताबों को जलाया जाएगा।
पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर
Breaking #Bajrangdal members burnt copy of #Kamasutra in an Ahmedabad bookstall for “showing Hindu deities in ‘vulgar’ positions” and threatened to burn bookstalls down if Hindu sentiments are hurt in future 1/N pic.twitter.com/4jpHZTognM
— DP (@dpbhattaET) August 28, 2021