Covid update: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 51 हजार 209 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 627 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। National Center of Disease Control के अनुसार, जनवरी में जितने भी सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए लैब पहुचें, उसमें 75 प्रतिशत में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है।
पढ़ें :- IPL Auction: भारतीय खिलाड़ियों पर खूब बरस रहे रुपये, पंत, श्रेयस ही नहीं ये खिलाड़ी भी महंगी कीमत में बिके
राजधानी दिल्ली की एक बड़ी आबादी कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन से संक्रमित हो चुकी है। लेकिन इन दिनों दिल्ली में कोरोना केस में लगातार कमी देखने को मिल रही है। बीते 11 दिन में संक्रमण दर में 50 फीसदी से अधिक की कमी आई है।
देश में आज कोरोना के 2 लाख 51 हजार 209 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के कारण 24 घंटे में 627 लोगों की मौत भी हो गई। जबकि 3 लाख 47 हजार 443 लोग ठीक भी हुए। देश भर में अब तक कोरोना वैक्सीन की 163.84 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।
कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। इस बैठक में कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, लक्ष्यद्वीप, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुदुचेरी व अंडमान-नीकोबार के स्वास्थ्य मंत्री व अधिकारी मौजूद रहेंगे।