लखनऊ। फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के द्वारा शुक्रवार को लखनऊ में फोटोग्राफी वर्कशॉप (WORK SHOP) का आयेाजन किया गया। इस वर्कशॉप में प्रदेश के सैकड़ो फोटोग्राफर मौजूद रहे। इसका आयोजन लखनऊ स्थित एनआर होटल नाका हिंडोला में हुआ। बनारस से आये जानें माने फोटोग्राफर गणेश ने वर्कशॉप में मौजूद सभी युवा फोटोग्राफरों (PHOTOGRAPHAR) को फोंटो खिंचने की नई तरकीब और गुण सिखाएं।
पढ़ें :- Birthday Special: मायावती को नया नाम देकर बदली किस्मत, यूपी की सियासत खूब चला उनका सिक्का, क्या आप जानते हैं उनका असली नाम?
इस दौरान यूवा फोटोग्राफरों ने वहां उपस्थित अनुभवी और अपने सिनियर (SENIOR) फोटोग्राफर्स से तमाम जवाब सवाल किये। जिनसे उन्हें फोटोग्राफी से जुड़ी तमाम बारिकियां सीखने को मिला। इस आयोजन के मुख्य अतिथी सेल्स टैक्स के असिसटेन्ट कमिश्नर विकाश द्विवेदी ने भी इस दौरान अपने विचार रखें। इस दौरान फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश (PRADESH) के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।