नई दिल्ली। विराट कोहली की कमाई क्रिकेट के अलावा कई ऐसे सोर्स हैं जहां से उनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है। इन्हीं में एक सोर्स है सोशल मीडिया को प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम। जी हां, ‘किंग कोहली’ कोहली को इंस्टाग्राम(Instagram) पर एक प्रमोशनल पोस्ट के लिए लाखों डॉलर की मिलते हैं। आपको बता दें कि विराट कोहली साल 2021 में हॉपर इंस्टाग्राम रिच लिस्ट में सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय हैं।
पढ़ें :- IPL 2025 : जानें कब से होगा आईपीएल 2025 का आगाज? बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा अपडेट
हालांकि इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम 19वें स्थान पर है। हॉपर इंस्टाग्राम रिच लिस्ट के मुताबिक विराट कोहली इंस्टाग्राम पर प्रत्येक प्रमोशनल पोस्ट के लिए $ 680,000 है, जिसकी रुपये में कीमत 5 करोड़ रुपये से अधिक है। वैसे इस लिस्ट में सबसे पहला नाम स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो(Kriestano Ronaldo) का है, जो इंस्टाग्राम पर एक प्रमोशनल पोस्ट के लिए $1,604,000 लेते हैं।
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)की गिनती देश के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर सेलिब्रिटी के तौर पर होती है। आपको बता दें कि भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 117 मिलियन फॉलोवर्स हैं। इतना ही नहीं विराट कोहली इंस्टाग्राम पर भारत में सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति हैं। मालूम हो कि बीसीसीआई की तरफ से कोहली को हर साल 7 करोड़ रुपये की सैलरी दी जाती है क्योंकि वो बोर्ड की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में ए-प्लस ग्रेड की लिस्ट में आते हैं।