Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. एक साल का लम्बा संघर्ष बेमिसाल,लड़ेंगे जीतेंगे, MSP किसानों का अधिकार : राकेश टिकैत

एक साल का लम्बा संघर्ष बेमिसाल,लड़ेंगे जीतेंगे, MSP किसानों का अधिकार : राकेश टिकैत

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। तीन ​कृषि कानूनों (three agricultural laws) के खिलाफ शुरू हुए किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के आज एक साल पूरे हो गए हैं। एक साल से चल रहे इस आंदोलन में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले। वहीं, बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) तीनों कृषि कानूनों (three agricultural laws) को वापस लेने का ऐलान किया था।

पढ़ें :- Delhi GRAP-3 Rules: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में, आज से ग्रेप-3 की पाबंदियां लागू

इसके बाद भी किसान आंदोलन (Kisan Andolan) जारी ​है। किसान नेताओं का कहा कि MSP किसानों का अधिकार है। किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि एमएसपी (MSP) सहित किसानों की सभी मांगें पूरी नहीं होने तक आंदोलन अभी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर बैठे उन्हें आज एक साल पूरे हो गए हैं।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I : आज सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें- कब और कहां देख पाएंगे मैच

सरकार ने तीनों काले कानूनों को भले ही वापस ले लिया हो लेकिन एमएसपी (MSP) समेत अन्य मुद्दों पर मौन धारण किए हुए हैं। सरकार इस मुद्दों पर किसानों से कोई बात नहीं कर रही है। जब तक किसानों की सभी मांगें पूरी नहीं होतीं तब तक किसान दिल्ली की सीमाओं से हटने वाले नहीं हैं।

शुक्रवार को राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, एक साल का लम्बा संघर्ष बेमिसाल, थोड़ी खुशी थोड़ा गम, लड़ रहे है जीत रहे है, लड़ेंगे जीतेंगे, न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून किसानों का अधिकार।

Advertisement