Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. नए साल पर भारत में Oneplus 12 और 12R की होगी एंट्री, कंपनी ने लॉन्चिंग की तारीख का किया ऐलान

नए साल पर भारत में Oneplus 12 और 12R की होगी एंट्री, कंपनी ने लॉन्चिंग की तारीख का किया ऐलान

By Abhimanyu 
Updated Date

Oneplus 12 and Oneplus 12R Launch Date in India: चीन में वनप्लस ने अपने लेटेस्ट Oneplus 12 को 5 दिसंबर को लॉन्च कर किया था। जिसके बाद कंपनी Oneplus 12 और 12R को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। इन दोनों फोन की लॉन्चिंग डेट का ऐलान कर दिया गया है। जिसका खुलासा वनप्लस ने अमेजन पर पोस्टर टीज करके किया है।

पढ़ें :- सिर्फ 6999 रुपये में 50MP कैमरा व 5200mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन; आज से पहली सेल शुरू

पोस्टर टीज के मुताबिक, वनप्लस के आगामी स्मार्टफोन Oneplus 12 और 12R को भारत में 23 जनवरी 2024 को शाम 7:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस 12 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 64MP का 3x टेलीफोटो कैमरा होगा। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा। फोन में स्नैपड्रैगन 8th जेन 3 SOC और 5400 एमएएच की बैटरी 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी।

Oneplus 12R की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा मिल सकता है। फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा कंपनी दे सकती है। इसमें Snapdragon 8 Gen 2 चिप और 5500 एमएएच की बैटरी 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है।

Advertisement