OnePlus Ace 3 Pro : चीनी टेक ब्रांड वनप्लस ने वनप्लस 12 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च करने के बाद अब एक और जबर्दस्त फोन को लाने की तैयारी में है। कंपनी पिछले वर्ष अगस्त में लॉन्च किए गए OnePlus Ace 2 Pro के सक्सेसर के तौर पर अपकमिंग फोन OnePlus Ace 3 Pro को जल्द लॉन्च कर सकती है।इस फोन को निकट भविष्य में भारत और वैश्विक बाजार में पेश किए जाने की उम्मीद है। फिलहाल, कंपनी ने लॉन्चिंग को लेकर कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा है। लेकिन लॉन्च से पहले ही अपकमिंग फोन के स्पेक्स की कुछ जानकारी सामने आई है।
पढ़ें :- Dimensity 6400 Processor और 12.1″ 2.5K LCD डिस्प्ले वाला नया Lenovo टैबलेट भारत में लॉन्च, प्री-बुकिंग लाइव
वनप्लस के अपकमिंग फोन OnePlus Ace 3 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में दमदार परफॉर्मेंस सुनिश्चित करने के लिए Snapdragon 8 Gen 3 SoC प्रोसेसर देखने को मिल सकता है, जिसे 24 LPDDR5x जीबी रैम और 1 टीबी UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। कंपनी इसमें 6.78 इंच की कर्व्ड स्क्रीन दे सकती है, जोकि डिस्प्ले 1.5K रेजॉल्यूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। रिपोर्ट्स की माने तो OnePlus Ace 3 Pro में मैटल मिडिल फ्रेम और ग्लास बैक पैनल दिया जाएगा।यह फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर संचालित होगा।